*गांव-गांव घर-घर जा कर CAA का किया जा रहा जागरूप*
संशोधन अधिनियम 2019 जन जागरण संपर्क अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र नंदना से भावी प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह ने CAA के समर्थन में अपने क्षेत्र के अंतर्गत गांव-गांव, घर-घर हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म के लोगों के बीच में जाकर लोगों को CAA के बारे में विस्तार से बताया साथ ही इन्होंने अन्य जिलों तथा सुदूर प्रदेशों में नौकरी कर रहे अपने सगे संबंधियों को भी CAA के बारे में विस्तार से बताया ।जिससे प्रभावित होकर कुल 1675 लोगों ने राकेश सिंह के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 88662 88662 पर मिस कॉल करके CAA पर समर्थन जताया जोकि भारतीय जनता पार्टी के लिए गौरव की बात है।
इस संबंध में भाजपा से अतरौलिया मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पांडेय जी द्वारा बताया गया कि इस मंडल में CAA के समर्थन में सभी भाजपा पदाधिकारियों भ अथवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त कराई गई सूची में श्री राकेश कुमार सिंह जी द्वारा उपलब्ध कराई गयी संख्या सर्वाधिक है ।
*न्यूज रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी जिला संवाददाता आजमगढ़*