जालौन-जिला औेद्योगनिक मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय उघान गोष्टी कृषि मेला का आयोजन किया गया।

 

जनपद जालौन के उरई शहर के जमुना पैलेस उत्साह ग्रह में जालौन बाईपास उरई में जिला औेद्योगनिक जिला मिशन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय ऊघान गोष्टी कृषि मेला का उद्घाटन फीता काटकर नरेंद्र सिंह जादौन कालपी विधायक मूल चंद्र निरंजन विधायक माधवगढ़ श्री के पी सिंह उपजिला अधिकारी द्वारा किया गया। विधायक कालपी माधौगढ़ एवं अपर जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टारों का भ्रमण कर विभागीय को द्वारा दी गई आने जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर अवलोकन किया।

 

श्री के पी सिंह ने कहा है कि बुंदेलखंड भूमि प्राकृतिक रूप से सभी पोषण तत्वों से भरपूर है यहां की मुद्दा संरक्षण कर एवं वर्षा जल का संरक्षण कर पौधों का रोपण करना आवश्यक है इसको लेकर कृषि ही नहीं बल्कि बागवानी पशुपालन अधिकार भी करनी चाहिए जिससे उनके आय के स्रोत बन सके कृषक भाइयों को शिक्षित स्थानों पर अमरूद आंवला वेयर नींबू वर्गीय पौधों लगाएं जिसकी रोपण पर राज सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है सरकार की इच्छा है कि कृषकों की आय को 2022 तक दुगनी किया जाए इसके लिए गाय पालन एवं गाय संरक्षण की विशेष आवश्यकता है इसके दूध से जहां सीधी आय बढ़ेगी और गोबर की खाद बनाकर खेत में प्रयोग कर मृदा में जीवन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है विधायक मूलचंद निरंजन माधवगढ़ ने कहा है कि को फसलों के साथ ही बागवानी को भी लगाना चाहिए जिसके प्राकृतिक विपरीत स्थिति में किसी को क्षति का आभास ना हो सके उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में किसी को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मुख्य विकास अधिकारी महोदय जालौन स्थान उरई से अपील की है कि राजकीय नलकूप लगाने एवं कृषि विभाग की ओर से तार फेंसिंग एवं जालीदार फेंसिंग पर अनुदान दिया जाए और कृषि को बागवानी तथा औषधीय फसलों के लिए प्रोत्साहित करें राजीव कुमार सिंह ने विज्ञानिक केवी के रुला मल्लू जनपद जालौन ने जैविक खेती की धारणा पर बल देते हुए बताया कि जैविक उत्पादों की मांग 30 से 35% की दर से बढ़ रही है इसके लिए रसायनिक खादों को कृषि कीटनाशक का प्रयोग बंद करना पड़ेगा जैविक खेती हेतु हरी खाद वर्णित अपरमेंट नाडेप खाद ओं का प्रयोग किस रोग नियंत्रण हेतु नीम का तेल का प्रयोग करें साथ में यह भी अवगत कराया है कि कृषि बंधु अपनी तकनीकी को हटाकर उनकी आय दुगनी हो सके डॉ सुनील सेठ प्रधान ने कहा है कि यहां की जलवायु में अमरूद आंवला बेर के पेड़ पौधे लगाकर अतिरिक्त आय को प्राप्त किया जा सकता है फास्फोरस एवं पोटाश का ही कृषक फसल में करते हैं और जब 16 पोषण तत्वों की आवश्यकता रहती है इसके लिए बोरान लोहा तांबा जस्ता मैग्नीज मैग्नीशियम आदि तत्वों का भी प्रयोग करें जिससे फसलों में रोग कीट कम लगते हैं और उत्पाद अच्छा होता है राजेश कुमार जिला उद्यान अधिकारी द्वारा के द्वारा केपी सिंह अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह जादौन कालपी विधायक मूलचंद निरंजन विधायक माधवगढ़ श्री बलराम लंबरदार साहब सिंह चौहान एवं उपस्थिति प्रगतिशील कृष्ण एवं अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वोत्तम उत्पाद करने वाले कृषकों को 7 साल पहना कर सम्मान किया गया किस को किस आवश्यकता का निराकरण मशीन विज्ञानिक द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री साहब सिंह चौहान डॉ राजीव कुमार सिंह शिव सेवक पांडे राम प्रसाद वर्मा रीता सिंह आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय कुमार गुप्ता ने किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.