कल रात बसखारी बाजार में एक ही ट्रक से चार गाड़िया भिड़ी बरी बरी से लड़ी गाड़ी चालक का कहना हैं कि रात को कहीं कहीं कुहरा ज्यादा होने के नाते आगे नहीं दिख रहा था और आगे ट्रक खड़ा था जिसमें ना तो कोई लाइट ना तो किसी प्रकार का कोई संकेत कि कोई गाड़ी है जिससे कुहरा में कुछ पता नहीं चला और फॉर्चूनर जब उसके करीब पहुंची तो अपने कंट्रोल होने का समय खो चुकी थी
लेकिन चालक ने उसको अपने कब्जे में लेने की कोशिश के जूट गए पर गाड़ी कंट्रोल होते होते और गाड़ी को गाड़ी को बचाते चालक का हिस्सा रगड़ते हुए निकाल गई जिसमें तीन ईयर बैग खुला और यह उसमे तीनों लोग सेफ बच गए लोगों के बताने के अनुसार टोटल ये चौथी गाड़ी उस ट्रैक में भिड़ी थी लोगो का कहना है कि अगर ऐसे में पुलिस इस ट्रैक को हटवा देती तो सायद यह चार चार घटना नहीं होती
*विशेष त्रिपाठी जिला संवाददाता आजमगढ़*