अहंकारी प्रधान ने श्रीराम से करवाया अपना स्वागत
श्रीराम जिनके चरणों मे भक्त अपना शीश नवाते है मगर दोस्तो ये कलयुग है जहाँ श्रीराम से प्रधान के सामने शीश नवाते है
ये पूरा मामला जनपद जालौन के ग्राम पंचायत सलैया बुजुर्ग का है जहाँ रामलीला का आयोजन किया गया था।जिसमे ग्राम प्रधान मुन्नी शिवहरे व उनके पति डी एन शिवहरे द्वारा कराई गई रामलीला के मंच पर राम व हनुमान का अभिनय कर रहे कलाकारों में राम के पात्र से अपना माल्यार्पण करवाया।जिसे देख वहाँ मौजूद दर्शक दंग रह गये।
यह आमर्यादित कार्य लोगों की धार्मिक भावनाओं की दृष्टि से अति निंदनीय है हिन्दू धर्म के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र जी को पूजनीय माना गया है।देखने वाली बात ये भी है कि ग्राम प्रधान मुन्नी शिवहरे व उनके पति डी एन शिवहरे बीजेपी के कार्यकर्ता भी है उन्होंने न तो पार्टी का ध्यान दिया न ही धर्म को तवज्जो।