उरई:सपा सुप्रीमो और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का उरई में जम कर स्वागत किया गया सूत्रों की माने तो एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे अखिलेश यादव और इस बात की जानकारी जनपद जालौन के सपा कार्यकर्ताओं को हुई तो उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओ का तांता लग गया उनका स्वागत हाइवे पर पांच जगह किया गया जैसे ही उनका काफिला हाईवे स्थित शंकर ढावे पर रुका तो वहाँ मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर राजपूत,एडवोकेट राखी राजपूत ने अखिलेश यादव को फूलों का हार पहना कर स्वागत किया इसी बीच जीवन बाल्मीक ने स्मृति चिन्ह भेंट की।तदोपरांत अखिलेश यादव ने मौजूद कार्यकर्ताओ को हाथ हिला कर उनका अभिवादन स्वीकार कर गाड़ी में बैठ कर झाँसी की ओर अपने काफिले के साथ चले गए।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के शंकर राजपूत, श्रीमती राखी राजपूत(एडवोकेट) जीवन प्रताप वाल्मीकि(अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष),उमेश,राजदीप,सनी,विनय,संजय मनटाइम,जितेंद्र,दीपक बर्मा, दीपक बाल्मिक,रोहित बाल्मिक, विवेक,करणवीर निरंजन,लल्ला भैया,राजीव मुखिया,पवन,रंजन, संगीत निरंजन,विनोद पटेल, रामकुमार पटेल,गौतम महाराज, जुबेर आनंद शर्मा,राजा,करण अहिरवार,जितेंद्र अहिरवार,सनी बाल्मिक,राहुल बाल्मिक,यूनिस बाल्मिक,विक्की,करण,विशाल, मोहित,सत प्रकाश फौजी,अनूप वाल्मीकि,अनु सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
*soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार*