जालौन-कान्हा गौशाला द्वारा 05 से 14 दिसम्बर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।

उरई(जालौन)।ब्रम्हलीन परमपूज्य श्री छोटे महाराज जी बंगरा वाले की अनुकम्पा से कान्हा गौशाला द्वारा आयोजित गौकथा, श्रीमद्भागवत कथा एवं कामधेनु महायज्ञ का आयोजन 05 दिसंबर से14 दिसंबर तक उरई शहर के टाउन मैदान स्टेशन रोड़ पर होगी।
भगवत कथा की अध्यक्षता श्री श्री 1008 श्री सिद्धराम दास जी महाराज(महंत ठड़ेश्वरी मंदिर) करेंगे तथा कथा रस प्रवाहक के रूप में श्री मज्जगदगुरू द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के परम कृपा पात्र आचार्य गोवत्स सतानंद जी महाराज होगें।
वही बताया गया कि 05 दिसंबर को हुल्की माता मंदिर से कलशयात्रा प्रारंभ होगी।बाद यह कलश यात्रा यज्ञ टाउन हाल मैदान पर समाप्त होगी।बताया गया है कि महायज्ञ के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम कार्यालय श्री बालाजी इंटरनेट कैफे राठ रोड सब्जी मण्डी में बनाया गया जहां से महायज्ञ के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जायेगी।
कार्यक्रम अध्यक्षता सिद्ध रामदास जी महाराज करेंगे। जबकि कार्यक्रम प्रभारी संतोष गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम दास गुप्ता,कार्यक्रम व्यवस्थापक अनिल गेडा, उपाध्यक्ष एवं मंच व्यवस्थापक भरत कुरेले,कार्यक्रम सचिव राघवेंद्र गुप्ता रानू,कलशयात्रा प्रभारी जितेंद्र कंथरिया,कंचन शिवहरे कलशयात्रा प्रभारी, विजय बंसल मार्गदर्शक,युद्धवीर सिंह कंथरिया कार्यक्रम संचालक,कार्यक्रम मार्गदर्शक भूपेन्द्र कंथरिया,सह ब्यवस्थापक सुरेश मिसुरहा राजूके,राजकुमार रेढर,अजय महतेले,असित विशवनोई, डा. बृजबिहारी गुप्ता, प्रमोद लुहारी, शरद गुप्ता, सौरभ पाण्डेय के साथ ही कान्हा गौशाला एवं मातृ शक्ति द्वारा आयोजित श्री गौकथा, श्रीमद्भागवत कथा एवं कामधेनु महायज्ञ के आयोजक मण्डल में महिला मण्डल में श्रीमती प्रीति बंसल, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा राजपूत के साथ ही श्रीमती दक्षा गुप्ता, श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती रेनका कुरेले, श्रीमती रितु कौशल, श्रीमती स्वाती गुप्ता, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती सीता गुप्ता, श्रीमती पूरणमा बंसल, श्रीमती आशा चौधरी, श्रीमती सुधा अग्रवाल, श्रीमती रूपाली ,प्रदीप शिवहरे,आशीष मिश्रा,मदन यादव,मृदुल नीखरा,विशाल विस्ववारी,विकास अग्रवाल, प्रमोद शिवहरे,पंकज कसाव, कन्हैया गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अनिल कुचया, अरविन्द मामा, निलय गुप्ता भी आयोजित महायज्ञ में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन उरई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.