महिलाओं को दिया गया “फॉर्म आजीविका सखी”का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

✍🏻जनपद जालौन में RSETIY जालौन में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ”फॉर्म आजीविका सखी” में महेवा ब्लॉक से पन्द्रह बहिनो ने भाग लिया और कुठौंद ब्लॉक की पन्द्रह बहिने शामिल रही जिसमे अतुल कुमार भारती(यंग प्रोफेशनल) drp सुनीता सिह drp राजेन्द्र सिंह ने तीस बहिनो को कृषि और पशु पालन बिना किसी रासायनिक खादों के उन्नत किस्म की फसलों को कैसे किया जाता हैं बताया गया।इस मौके पर अतुल कुमार भारती ने बताया कि यहाँ इन बहिनो को कृषि क्षेत्र में और पशु पालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण दे कर ग्रामीण क्षेत्र में जा कर लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि रसायनिक पदार्थो को छोड़ कर घरेलू नुस्खे व कम्पोस्ट खाद अपना कर उन्नत खेती करने के लिए तैयार करना है। जिससे हम अनेको बीमारियों से अपने परिवार को बचाना और पर्यावरण को संतुलित करना है।रामकुमार जादौन
ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ये भी सिखाया गया कि खेत की मिट्टी की जाँच क्यो जरूरी है और खेत की मिट्टी के नमूने को कैसे लेना चाहिये इसी क्रम में महिलाये अपने घर मे पोषण वाटिका को कैसे बनायेगे और इसके महत्व को बताया गया कि महिलाओं को रंगोली दुआरा पोषण वाटिका बनवाकर समझाया भी गया जिससे महिलाये माप और आकार में ही पोषण वाटिका बना सके

प्रशिक्षण लेने वाली महिला ने बताया कि महिलाओं को कीट और रोगों के रोगोपचार के बारे में बताया गया कि पशुओ में होने वाले रोगों के कारण और रोकथाम बताये गए जिससे सभी महिलाये अपने गांव जा कर और लोगो को प्रेरित कर सके।

रिपोर्ट:अजय सोनी