झांसी थाना क्षेत्र के सीपरी बाजार इलाके में मंगलवार को दयाराम कॉलोनी में उदैनिया परिवार के घर में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई पडोसी के लोगों को उस वक्त जानकारी मिली जब तेज धमाके के साथ आग लग गई. आनन-फानन में दमकल टीम को सूचना दी गई
जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ ओपी सिंह मौके पर पहुंचे. आग पर काबू करने के बाद जब पुलिस टीम मकान में दाखिल हुई तो 70 वर्षीय कुमुद उदैनिया 45 वर्षीय जगदीश रजनी और मुस्कान बेहद गंभीर हालत में अंदर पड़े हुए थे !
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जगदीश के भाई दीपक ने बताया कि आधी रात के वक्त तेज आवाज हुई और घर में ही बनी दुकान में आग लग गई जब तक उस पर काबू पाया जाता तब तक सभी लोग झुलस गए थे अंदर जुगल जगदीश के पिता जुगल थे जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल हो गया है एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से सभी लोग सकते में आ गए हैं. हालांकि पुलिस ने चारो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !
रिपोर्ट – अरुण वर्मा झाँसी