देखे खास बुलेटिन पॉच मिनट में खबरे ही खबरे सिर्फ SONI NEWS पर

 

👉1-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व वित्त मंत्री और जेटली के निरंतर गहरा शोक व्यक्त किया है… दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ को आज कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल होने मथुरा जाना था लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आकस्मिक निधन के बाद उन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया…. मुख्यमंत्री ने अरुण जेटली के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय जनता पार्टी और देश को एक अपूरणीय क्षति हुई है…. अरुण जेटली ने जो भी मंत्रालय रहे थे उनको एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है…. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की …. और उनके सभी परिजनों को शुभचिंतकों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें….
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी के निधन पर ग्राम्य विकास मंत्री ने दुख व्यक्त किया

👉2-पूर्व केन्द्रीय व सांसद मेनका संजय गांधी ने अखण्डनगर ब्लाक के रतनपुर में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की मृत्यु पर शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा श्री अरुण जेटली काबिल, अच्छे व गुणवान व्यक्ति थे। उन्होने कम समय में देश के लिए बड़े बड़े काम किये।उनके निधन से पार्टी को झटका लगा। जेटली के परिजनों के साथ मेरी सहानुभूति है। मेनका संजय गांधी को जैसे ही पता चला उन्होने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरा दुःख प्रकट किया।

इसके बाद जूनियर हाई स्कूल ,बारीसहजन परिसर में बच्चों के ड्रेस वितरण के साथ कहा मै सबकी सेवा करने आई हूं। 46 लाख के सखी सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आपको बता दें कल 25 अगस्त को निजाम पट्टी ,पांचोपीरन में सांसद मेनका संजय गांधी करेगी शिलान्यास।

👉3-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री बने मोहसिन रज़ा
मदरसों में बेहतर होगी शिक्षा व्यवस्था
हिंदी, अंग्रेजी के साथ समजिक विज्ञान और विज्ञान होंगे अनिवार्य विषय
धार्मिक विषयों के साथ अनिवार्य विषय अब मदरसों में पढ़ना होगा ज़रूरी

👉Lko- जनसत्ता दल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, समर्थकों के साथ राजा भैया ने किया उद्घाटन…..

विधायक बहुखंडी आवास में हुआ उद्घाटन….

👉4-लखनऊ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की….

👉5-रायबरेली मेले में दिखा दबंगो का कहर मेले के सह आयोजक को मेले में दौड़ाकर दौड़ाकर पीटा ,दबंगो द्वारा पीटने का वीडियो सोनी न्यूज़ के कैमरे में हुआ कैद,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप की घटना

👉शोशल मीडिया ने रानू मण्डल को हिमेश रेशमिया के स्टूडियो तक पहुचाया
रानू मण्डल आज एक ब्राण्ड बन गयी है दरसल हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर है. इसमें रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी नाम का गाना गाया है. हिमेश रेशमिया ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें रानू स्टूडियो में रिकॉर्डिंग कर रही हैं. उनके पास हिमेश खुद खड़े हो कर रानू को गाइड कर रहे हैं.
अपनी आवाज से रानू ने इंटरनेट पर यूजर्स को अपना फैन बना दिया सुनिए उनका गया गीत

*🌏SONI NEWS🌍*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.