झांसी-बहिन सुश्री मायावती जी अपने उद्देश्य एवं आप सभी लोगो का वोट सही एवं सही जगह जाना चाहिए जैसे कि अपने जानते हो कि नरेंद्र मोदी जी ने तीन बर्ष से गलत रियाअतियो एवं २२ करोड़ जनता को आशा में ही डाल रहे है ! जो कि आप सभी बता सकते है ! कि कितनो को १५ लाख आपके कहते मे आये है ! और नहीं आयेंगे इससे यह इस्पस्ट होता है ! कि आपका वोट कितना बहुमूल्य है ! जिसमें झांसी की मण्डल की छह विधानसभा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये बसपा सुप्रीमो मायावती झांसी के प्रदर्शनी मैदान में पहुंचीं। जहां उन्हें सुनने के लिये जन सैलाब उमड़ा।
सभा को सम्बोधित करते हुये बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक अति पिड़ला इलाका है। इसके लिये विकास के लिए बुन्देलखण्ड का राज्य बनना अधिक जरुरी है। पिछली सरकार में भी उनकी बसपा सरकार बुन्देलखण्ड को राज्य बनाने के पक्ष में थी। इस बार भी सरकार बनने के बाद बुन्देलखण्ड राज्य के लिये केन्द्र सरकार पर दवाब बनायेंगी। यह दवाब जब तक बनाया जायेगा। तब तक बुन्देलखण्ड राज्य नहीं बना जायेगा
रिपोर्ट – अरुण प्रकाश झाँसी