20 फरवरी को जालौन के उरई में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के लिए परेशान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासन को शहर में कोई जगह इतनी बड़ी नही मिल रही थी के प्रधानमंत्री को सुनने सुनने वाली भीड़ को इकठ्ठा कर सके ।
तब मदरसा जामिया फरुखिया बशीरुल उलूम के संचालक ने मदरसे की ज़मीन पर रैली करने की अनुमति दी।
20 फरवरी को जालौन के उरई में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के लिए परेशान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और प्रशासन को शहर में कोई जगह इतनी बड़ी नही मिल रही थी के प्रधानमंत्री को सुनने सुनने वाली भीड़ को इकठ्ठा कर सके ।
तब मदरसा जामिया फरुखिया बशीरुल उलूम के संचालक ने मदरसे की ज़मीन पर रैली करने की अनुमति दी।
सयोजक बोले मदरसे वालो का शुक्रगुज़ार हूँ।
मदरसा संयोजक मौलाना बोले .. मोदी जी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं है पूरे मुल्क के प्रधानमंत्री है देश के बजीरे आलम हमारे मदरसे की ज़मी और आये इससे ज़्यादा खुशनसीबी और क्या हो सकती है। उनकी खिदमत में कोई कमी रह गयी तो पूरे शहर को शर्मसार होना पड़ेगा