उरई(जालौन)।उरई जिला मुख्यालय में समाजवादी पार्टी ने अपनी 29 सूत्रीय मांगों को लेकर किया विशाल धरना सभा का आयोजन।
इसके बाद पार्टी अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय में दिये गये राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में राज्य सरकार को सभी मोर्चो पर विफर करार दिया गया
वही जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो फेल हो गयी है।महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्यायें
रुकने का नाम नही ले रही है।वही उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्नाव रेप काण्ड पीड़िता के साथ न्याय होना चाहिये तथा पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।साथ ही सांसद आजम खां के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे समाप्त किये जायें। तथा उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम खां का उत्पीड़न एवं अवैध कार्यवाही पर रोक लगाई जाये।इसके साथ प्रदेश में महिलाओं के साथ छेडख़ानी बलात्कार, बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या अपहरण की घटनाओं में बाढ आ गयी है।जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाये।वही प्रदेश में बिजली,डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाये,पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।तथा किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ हो तथा प्रदेश में अल्पसंख्यक,अनु.जाति/अनु. जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाये इसके साथ ही ईवीएम मशीन पर मतदाताओं का भरोसा नहीं इस लिए मतदाताओं को बिना उलझन के मतदान की दृष्टि से एवं निष्पक्ष स्वतंत्र चुनाव बैलेट पेपर से कराने की ब्यवस्था हो जन विश्वास की बहाली के लिए बैलेट से चुनाव कराना आवश्यक है।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह ने कहा कि सरकारी संरक्षण में खोले गये कान्हा गौआश्रय स्थल में बजट की लूट के चलते पूरे प्रदेश में गायों की मौत हो चुकी है।धरना सभा में प्रमुख रूप से जीवन बाल्मीकि, शिवराम कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, प्रदीप दीक्षित, सुरेंद्र बजरिया आदि ने सम्बोधित कर सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। धरना सभा में प्रमुख रूप से ज्ञानेंद्र सिंह निरंजन विधानसभा अध्यक्ष उरई,भानुप्रकाश वर्मा नगर अध्यक्ष सपा, सज्जन भाई जिला उपाध्यक्ष, तारिक खा. जिला महासचिव, वरिष्ठ महिला नेत्री कुसुम सक्सेना, महेश कठेरिया, तेजप्रताप यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्पी, जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर, अजहर बेग, भूप सिंह यादव, शिवदास श्रीवास सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर।
✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net