झांसी जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर कर रहे है मरीजो के साथ जान से खिलबाड़ ओर इन क्लीनिकों पर ओर न ही इन डॉक्टरों पर नही हो रही है प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्यवाही जिसके चलते इन क्लीनिकों को संचालित करने वालों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे है। कहीं कहीं तो इन डॉक्टरों को टीबी की सरकारी किट भी दी जाती है ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को इलाज के लिये। अब इससे क्या समझा जाए कि इन डॉक्टरों के हौंसले बुलंद करने में कहीं ना कहीं प्रशासन भी जिम्मेदार है। तभी तो ये डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में कई सालों से अपनी जड़ें जमाये हुए है। ओर ये क्लीनिक पूर्ण रूप से अवैध है। प्रशासन इन अबैध क्लीनिकों पर उचित कार्रवाई करता तो इस फर्जीवाडे की पोल खुल जायेगी। ऐसे में उन अशिक्षित मरीजों का क्या होगा जो इस दवाखाना में अपनी जिंदगी गिरवी रख रहे है ! अब देखना यह है कि कब जागेगा प्रशासन और कब होगी अबैध क्लीनिकों पर कार्यवाही !
झांसी से सोनी न्यूज़ से अरुण वर्मा की रिपोर्ट