मार्ग हादसे में 6 शिक्षकों की मौत,,,,,
खबर औरैया जिले से हैं यहां सहायल थाना क्षेत्र के सहार रोड पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक और ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर में हो गई ,ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,,,
।जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं ।घटना के बाद स्थनीय लोगो ने जाम भी लगाया।,,,
टक्कर इतनी भीषण थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए व तमाम अन्य लोग गाड़ी में ही नीचे फंस गए। जिन्हें पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर जेसीबी व गाड़ी काटकर निकाला जा रहा है,,,,
। सड़क हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच राहत कार्य किया जा रहा है ।अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है,,,,,
। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार पांच लोग शिक्षक थे ।जो की बेला रोड पर अपने विद्यालय जा रहे थे । हादसा होने की वजह बेला रोड के पास गपचारियापुर के समीप अंधा मोड़ होना बताया जा रहा है,,,,
।मौके पर एसडीएम ,सी ओ व पुलिस फोर्स मौजूद है और राहत कार्य जारी है। मौके पर एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं,,