जनपद जालौन के कोच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण आज एडी झाँसी मण्डल झाँसी एस. बी मिश्रा ने किया ।उन्होंने अस्पताल में सभी रुमो एवं दवा स्टोर ,लेव ,प्रयोगशाला आपरेशन थ्रेटर आदि को चैक किया और साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी उनके साथ आयी जोन निदेशक रेखा ने दवाइयों का स्टोर चेक किया और एडी झाँसी मंडल झांसी एस बी मिश्रा ने जांचो के बारे पूछा उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए , उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच के प्रभारी डॉ. आर के शुक्ला से कहा कि सफाई व्यवस्था की थोड़ी कमिया है उन्हें अवश्य पूरा करे । उन्होंने कहा अगर सांप,कुत्ता विषैला जानवर काटता है तो उसकी दवा मौजूद है । और इंक्वायरी रजिस्टर भी देखा । और एडी एस बी मिश्रा ने मरीजो से पूछताछ की जिस पर मरीजो ने कहा कि हमारा इलाज अच्छी तरह हो रहा है और अस्पताल में अच्छी व्यवस्थाये है