जनपद जालौन के नगर जालौन में पुलिस की गुंडागर्दी।वर्दी की हनक में बना रहे आम जनता को अपना शिकार बीट पर अनुपस्थित पाए गए डायल 100 के सिपाही ने सस्पेंड होने के डर से झूठा मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए डाक्टर पर डाला दबाव।जब डॉक्टर ने सर्टिफिकेट बनाने से मना किया तो दिखाया पुलिस का रुआब और डाक्टर के असमर्थता जाहिर करने पर दी झूठे मामले में फंसाने की धमकी। मामला बढ़ता देख डाक्टरों ने काम बंद कर उच्चाधिकारियों से की शिकायत। आला अधिकारी ने डायल 100 के जिला प्रभारी को भेजा जांच करने। मामला सही पाए जाने पर प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को भेजी आख्या रिपोर्ट। संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 100 मोटरसाइकिल पर तैनात राजू चौधरी की नाइट ड्यूटी LIC के पास थी। उच्चाधिकारियों के द्वारा रात्रि में अचानक निरीक्षण किया गया।जिसमे राजू चौधरी अपनी बीट पर अनुपस्थित पाए गए। जब उच्चाधिकारियों ने राजू चौधरी से इस पर ज़बाब मांगा तो राजू चौधरी ने सस्पेंड होने के डर से बीमार होने का बहाना बना दिया। आज़ करीब 11 बजे राजू चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन पहुंचा और उसने डाक्टर कपिल गुप्ता से कहा कि वह उसे रात्रि में भर्ती दिखा दें। लेकिन डाक्टर कपिल गुप्ता ने इस पर असमर्थता जताई तो राजू चौधरी ने कहा कि वह पुलिस वाला है। और वह डाक्टर से गाली गलौज करने लगा शोरगुल सुनकर अस्पताल में मौजूद सारे डाक्टर इकठ्ठे हो गए। और उन्होंने ओ पी डी सहित सारी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कर क्षेत्राधिकारी जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर जिले के आला अधिकारियों ने डायल 100 के इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को मामले की जांच करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन भेजा। जहां मामले की पड़ताल के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी । ??खास बात तो यह है कि जब पुलिस के द्वारा डॉक्टरों को झूठे केस में फ़ासने को कहा जा सकता है तो आम जनता का क्या किया जाता होगा। ?वाइट- डाक्टर
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। ?मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वेब न्यूज़ चैनल www.soninews.net