कुठौंद(जालौन)।कुठौंद विषाक्त पदार्थ खाने से हुई लगभग 70 भेड़ों की मौत।कस्बा कुठौंद में संतराम पाल के पास 100 भेडे थी। रात्रि के समय अज्ञात लोगों द्वारा संतराम पाल के भेड़ों को विषाक्त पदार्थ दिया गया। विषाक्त पदार्थ खाने से 70 भेड़ों की मौत हो गई। वही संतराम पाल ने बताया कि लगभग उसका 7 लाख रुपया का नुकसान हुआ है। संतराम पाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कुठौंद थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर ]
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। ?मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net