हमीरपुर- आप को यह जानकर बड़ी हैरत होगी कि शादी के अटूट बंधन का टूटना महज दूल्हे का गुटखा खाना बना,आपने दहेज की मांग को लेकर अक्सर शादी टूटने की कहानी सुनी होगी और बारात वापस भी आना सुना होगा, मगर आपने यह कभी नही सुना होगा कि शादी की सभी रश्म पूरी होने के बाद लड़की वालों ने दूल्हे को गुटखा खाकर गिर जाने से सारे रिस्ते तोड़ते हुए बारात वापस कर दी हो। जी हां ऐसा कारनामा जनपद हमीरपुर का सामने आया है, यूपी के हमीरपुर जिले में जहाँ दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी मात्र गुटखा खाने की वजह से देखिए। हाथो में मेहंदी लगा कर अपनी शादी के कई रंगीन ख्वाब लेकर ये दूल्हा पहुंचा था दुल्हन को लेने, बारात पहुँच गयी बरातियो ने जमकर ठुमके भी लगाये और फोटो भी खिचवाई,सारे रीति रिवाज सही से चल रहे थे,भवरो का समय आया तो दूल्हा अचानक चक्कर खाकर गिर गया,बगल में बैठी दुल्हन ने जब ये देखा तो समझ आया की दुल्हे ने गुटखा खाया था, जिससे तम्बाकू का नशा उसे चढ़ गया था,जिससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया,काफी प्रयास के बाद भी जब बात न बनी तो दुल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा लडकी के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है। आपको बताते चले यह सारा वाकिया है हमीरपुर जनपद के विवाँर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का जहां के रहने वाले होरीलाल की बेटी सीता की शादी जालौन जनपद के परासन गांव के निवासी महेश सिंह के पुत्र राहुल के साथ होनी थी,लड़के वाले बड़े धूम धाम से बारात लेकर आये और शादी की सभी रस्मे पूरी कर रहे थे,लेकिन दुल्हे को नहीं मालूम था की उसका गुटखा की बजह से उसे ये बारात वापस ले जाना पड़ेगी, मामला कुछ ये है की दुल्हे ने भवरो के समय गुटखा खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी वही चक्कर खाकर गिर गया,यह नजारा देख लड़की सीता नाराज हो गई और उसने गुटखा खाने वाले से शादी नहीं करुँगी कहकर शादी से इंकार कर दिया,जिसके चलते दुल्हे को बिना दुलहन के बारात वापस ले जाना पड़ा, दुल्हे के परिजनों ने लडकी और उनके परिवारियो को समझाने की बड़ी कोशिश की आरजू मिन्नतें की लेकीन फिर भी बात नही बन पाई और बारात को बगैर दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। *रिपोर्ट-सन्दीप सैनी*
*देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल* www.soninews.net
0:27 / 5:39
हमीरपुर- आप को यह जानकर बड़ी हैरत होगी कि शादी के अटूट बंधन का टूटना महज दूल्हे का गुटखा खाना बना,आपने दहेज की मांग को लेकर अक्सर शादी टूटने की कहानी सुनी होगी और बारात वापस भी आना सुना होगा, मगर आपने यह कभी नही सुना होगा कि शादी की सभी रश्म पूरी होने के बाद लड़की वालों ने दूल्हे को गुटखा खाकर गिर जाने से सारे रिस्ते तोड़ते हुए बारात वापस कर दी हो। जी हां ऐसा कारनामा जनपद हमीरपुर का सामने आया है, यूपी के हमीरपुर जिले में जहाँ दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी मात्र गुटखा खाने की वजह से देखिए। हाथो में मेहंदी लगा कर अपनी शादी के कई रंगीन ख्वाब लेकर ये दूल्हा पहुंचा था दुल्हन को लेने, बारात पहुँच गयी बरातियो ने जमकर ठुमके भी लगाये और फोटो भी खिचवाई,सारे रीति रिवाज सही से चल रहे थे,भवरो का समय आया तो दूल्हा अचानक चक्कर खाकर गिर गया,बगल में बैठी दुल्हन ने जब ये देखा तो समझ आया की दुल्हे ने गुटखा खाया था, जिससे तम्बाकू का नशा उसे चढ़ गया था,जिससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया,काफी प्रयास के बाद भी जब बात न बनी तो दुल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा लडकी के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है। आपको बताते चले यह सारा वाकिया है हमीरपुर जनपद के विवाँर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का जहां के रहने वाले होरीलाल की बेटी सीता की शादी जालौन जनपद के परासन गांव के निवासी महेश सिंह के पुत्र राहुल के साथ होनी थी,लड़के वाले बड़े धूम धाम से बारात लेकर आये और शादी की सभी रस्मे पूरी कर रहे थे,लेकिन दुल्हे को नहीं मालूम था की उसका गुटखा की बजह से उसे ये बारात वापस ले जाना पड़ेगी, मामला कुछ ये है की दुल्हे ने भवरो के समय गुटखा खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी वही चक्कर खाकर गिर गया,यह नजारा देख लड़की सीता नाराज हो गई और उसने गुटखा खाने वाले से शादी नहीं करुँगी कहकर शादी से इंकार कर दिया,जिसके चलते दुल्हे को बिना दुलहन के बारात वापस ले जाना पड़ा, दुल्हे के परिजनों ने लडकी और उनके परिवारियो को समझाने की बड़ी कोशिश की आरजू मिन्नतें की लेकीन फिर भी बात नही बन पाई और बारात को बगैर दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। *रिपोर्ट-सन्दीप सैनी* *देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल* www.soninews.net
0:27 / 5:39
हमीरपुर- आप को यह जानकर बड़ी हैरत होगी कि शादी के अटूट बंधन का टूटना महज दूल्हे का गुटखा खाना बना,आपने दहेज की मांग को लेकर अक्सर शादी टूटने की कहानी सुनी होगी और बारात वापस भी आना सुना होगा, मगर आपने यह कभी नही सुना होगा कि शादी की सभी रश्म पूरी होने के बाद लड़की वालों ने दूल्हे को गुटखा खाकर गिर जाने से सारे रिस्ते तोड़ते हुए बारात वापस कर दी हो। जी हां ऐसा कारनामा जनपद हमीरपुर का सामने आया है, यूपी के हमीरपुर जिले में जहाँ दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी मात्र गुटखा खाने की वजह से देखिए। हाथो में मेहंदी लगा कर अपनी शादी के कई रंगीन ख्वाब लेकर ये दूल्हा पहुंचा था दुल्हन को लेने, बारात पहुँच गयी बरातियो ने जमकर ठुमके भी लगाये और फोटो भी खिचवाई,सारे रीति रिवाज सही से चल रहे थे,भवरो का समय आया तो दूल्हा अचानक चक्कर खाकर गिर गया,बगल में बैठी दुल्हन ने जब ये देखा तो समझ आया की दुल्हे ने गुटखा खाया था, जिससे तम्बाकू का नशा उसे चढ़ गया था,जिससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया,काफी प्रयास के बाद भी जब बात न बनी तो दुल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा लडकी के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है। आपको बताते चले यह सारा वाकिया है हमीरपुर जनपद के विवाँर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का जहां के रहने वाले होरीलाल की बेटी सीता की शादी जालौन जनपद के परासन गांव के निवासी महेश सिंह के पुत्र राहुल के साथ होनी थी,लड़के वाले बड़े धूम धाम से बारात लेकर आये और शादी की सभी रस्मे पूरी कर रहे थे,लेकिन दुल्हे को नहीं मालूम था की उसका गुटखा की बजह से उसे ये बारात वापस ले जाना पड़ेगी, मामला कुछ ये है की दुल्हे ने भवरो के समय गुटखा खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी वही चक्कर खाकर गिर गया,यह नजारा देख लड़की सीता नाराज हो गई और उसने गुटखा खाने वाले से शादी नहीं करुँगी कहकर शादी से इंकार कर दिया,जिसके चलते दुल्हे को बिना दुलहन के बारात वापस ले जाना पड़ा, दुल्हे के परिजनों ने लडकी और उनके परिवारियो को समझाने की बड़ी कोशिश की आरजू मिन्नतें की लेकीन फिर भी बात नही बन पाई और बारात को बगैर दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। *रिपोर्ट-सन्दीप सैनी* *देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल* www.soninews.net