रोडवेज प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराई बिजनौर के नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैण्ड पर रोडवेज प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के लिए एक ऐसे सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे परिसर में आने और परिसर से जाने वाले दिव्यांगों को काफी राहत मिलेगी साथ ही बसों में चढ़ने और बसों से उतरने के दौरान वाहनों की चपेट में आकर घायल होने का खतरा रहता था उससे अब निजात मिलेगी। जी हां आपको बात दें कि बिजनौर के नजीबाबाद रोडवेज परिसर में व्हीलचेयर सेवा की शुरुवात की गई है। बिजनौर के नजीबाबाद रोडवेज़ पर दिव्यांगो को रोडवेज़ बसों मे सुविधा देने के लिये परिवहन निगम की यह पहल दिव्यांगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। दरअसल रोडवेज़ डिपो ने दिव्यागो के लिए व्हीलचे़यर की सुविधा शुरू की है। दिव्याग लोग ई-रिक्शा आदि वाहनो से रोडवेज़ डिपो तक पहुंच जाते थे लेकिन रोडवेस बसो मे सफर करने के लिए बसो तक पहुंचने चढने और उतरने से उन्हे भारी परेशानी झेलनी पडती थी। रोडवेज मैनेजर निसार अहमद का कहना है कि रोडवेज परिसर मे दिव्यांगों का बसो से उतरने और चढने के दौरान वाहनों की चपेट मे आकर घायल होने का डर रहता था लेकिन अब दिव्यांगो को बसो तक पहुंचने और बसो से उतारने के लिए व्हीलचेयर मददगार साबित होगी। दिव्यांग लोग भी परिवहन निगम की इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
*रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह*
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net