उरई(जालौन)जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में आज दिनांक 23/04/2019 को पुलिस प्रशासन व स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा उरई शहर के जिला परिषद पर रैली निकाल कर लोगों को वोट डालने के लिए किया जागरूक इसमें कस्तुरबा बालिका विद्यालय,की बालिकाओं व ऑक्सफोर्ड एकेडेमी व अन्य कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़ी सख्या में भाग लिया।
और 29 अप्रैल को सभी जनपद वाशियों से अपील की।
वही उरई सीओ सन्तोष कुमार ने उरई कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर आने वाली 29 अप्रैल को लोगो को अपना वोट डालने के लिए जागरूक किया।वही जिलापरिषद से गुजरने वाली सभी गाड़ियों पर स्टिकर लगा कर लोगो को जागरूक किया गया।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
मोo-9935930825, 7526086812