केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अमेठी में जूता बांटने पर दिए गए बयान पर करारा पलटवार किया है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं इसलिए प्रियंका एक्टिंग न करें तो बेहतर है, जहां तक उन गरीब नागरिकों की बात है जिनके पैरों में जूते नही हैं तो मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर उनमें (प्रियंका गांधी) जरा सी भी शर्म बाकी है तो वह खुद जाकर देख लें कि सच क्या है…?

इसके साथ स्मृति ने कहा कि आपके पास जितने भी रिश्तेदार हैं, उन्हें भारत से, इटली से या दुनिया के किसी भी हिस्से से बुलाएं। भारत के लोग न्याय करेंगे और उन्होंने पहले से ही फिर से प्रधानसेवक चुनने का फैसला किया है।

दरअसल, प्रियंका गांधी ने अमेठी में बयान दिया कि यहां की जनता को पता है कि अमेठी किसके दिल में रहती है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी यहां आती हैं और लोगों को जूते बांटती हैं ये कहने के लिए कि अमेठी की जनता के पास पहनने के लिए जूते नहीं हैं। वह ये सोचती हैं कि ये राहुल गांधी का अपमान है लेकिन ये राहुल गांधी का नहीं बल्कि पूरे अमेठी की जनता क अपमान है।

देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net