औरैया :- भारतीय जनता पार्टी के इटावा लोकसभा प्रत्यासी रामशंकर कठेरिया की हढधार्मिकता के चलते इटावा लोक सभा में आते ही विवादित सिर्खुयो में छाये जिससे भाजपा को अपनी चुनावी लुटिया डूबती नजर आ रही है जिसको बचाने के लिये वोटरों को लुभाने के लिये फिल्मी स्टारों का तड़का लगाना पड़ रहा है जिसके चलते आज जनपद औरैया में चुनाव प्रचार को लेकर असरानी दिबियापुर विधानसभा के सरस्वती शिशु मंदिर में 11.30 बजे पहुच रामशंकर के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेगी और वहां से 03 बजे रामलीला मैदान फफूंद पहुचकर सभा को सम्बोधित करेगी और फिर बो 4 बजे अछ्ल्दा मेला ग्राउण्ड मैदान पहुचेगी। जिसको देखने के लिए कभी भीड़ पहुचे की संभावना है। तो वही रामशंकर कठेरिया ने भी जनता से पहुचे की अपील की है।
रिपोट -:सतेन्द्र सेंगर, औरैया
देश का no1 वेब न्यूज चैनल www.soninews.net