कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दिए अपने ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर सोमवार को खेद जताया। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनावी जोश में ऐसा कह दिया था। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद राहुल ने अमेठी के तिलोई में आयोजित रैली में फिर से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवा दिए।

अपने भाषण में राहुल ने अमेठी की जनता से कहा, ‘पिछले पांच साल में चौकीदार ने आपसे चुराया है। उन्‍होंने फूड पार्क छीना, अस्‍पताल छीना, स्‍कूल छीना जो आपका था, तिलोई का था। मेरी सरकार आई तो आपको दोगुना वापस दूंगा। चौकीदार दिन भर झूठ बोलता है। उसने पांच साल हिंदुस्‍तान का टाइम बर्बाद किया है। देखिए एक नया नारा चला है, हमने नहीं चलाया है। पहले नारा हुआ करता था, वह (मोदी) कहते थे, अच्‍छे दिन, आप कहते थे आएंगे। अब नया नारा देखिए… चौकीदार … चोर है।

राहुल ने आगे कहा, ‘ये देखिए प्रेसवाले हंस रहे हैं। हंसी आ रही है इनको। मैं आपको बताता हूं इन्हें हंसी क्‍यों आ रही है। हंसी इसलिए आ रही है क्‍योंकि इन्‍होंने अपने मन की बात कह दी तो इनको दो डंडे पड़ेंगे। नरेंद्र मोदी जी मारेंगे। मगर इनको दिन भर नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कैमरे से लेनी पड़ती है। इसलिए इनको हंसी आ रही है। घबराइए मत 2019 के बाद आपको जो लिखना हो लिख लेना। हमारे खिलाफ भी लिख लेना हमें फर्क नहीं पड़ता। हम सचाई की लड़ाई लड़ने वाले हैं।