बिजनौर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नुमाइश ग्राउण्ड में एक चुनावी सभा को सम्भोदित करते हुये मोदी और योगी को देश और प्रदेश से भगाने की खुली चुनोती दी है।मायावती ने गठबंधन को मजबूत करने और मलूक नागर को जिताने की जनता से अपील की है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बन्ने के बाद दिल्ली से मोदी को ओर यूपी से योगी भागने का काम करना है।
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनलwww.soninews.net