?बाजार बन्दी के दिन भी नही जुटी उम्मीद के अनुसार भीड़

?प्रत्याशी भानू से मीडिया ने पिछले कामो का माँगा जवाब तो लड़खड़ाई जुबान

उरई(जालौन)।जालौन-गरौठा,भोगनीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी भानूप्रताप वर्मा ने नामांकन किया। नामांकन जुलूस में भाजपा समर्थको की संख्या कम होने से जुलूस काफी फीका रहा देखने वाली बात ये थी कि बाजार बन्दी के दिन व्यापारियों की दुकानें बंद और ज्यादा भीड़ जुटने की आशा थी मगर वो भीड़ पूरी नही हो सकी।राजनीति दृष्टि से माने तो लोग यह भी कहते हुए देखे गये कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी जो भीड़ हजारो में होनी थी वो सैकड़ों में क्यो है।

?सुबह दस बजे से ही टॉउन हाल के मैदान में कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था जहाँ पर भजपा के कई वरिष्ठ वक्ताओं ने जनता को संबोधित किया मगर कार्यक्रम के देर से शुरू होने से आये हुये लोगो का तपती धूप ने बुरा हाल कर रखा था जितने लोग जुटते थे उतने ही वहाँ से चले भी जाते थे। इस दौरान भाजपा के विधायक मूलचंद निरंजन माधौगढ़, कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,उरई से सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा आदि भाजपा नेता मंच पर मौजूद रहे जिन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों का जमकर बखान किया।इसके बाद जुलूस नामांकन के लिए रवाना हुए तो दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज भी जुलूस से नदारद दिखाई दिया। जैसे तैसे जुलूस नगर के सभी चौराहो से होते हुए जय श्री राम के नारे लगाते हुए डीजे में झूमते हुए जिला परिषद पहुँचा। जहाँ पुलिस फ़ोर्स ने सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया।मगर कुछ कार्यकर्ताओ का जोश थम ही नही रहा था और वो बैरिकेडिंग के अन्दर प्रत्याशी भानू के साथ चले आये ।नामांकन जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे।

? इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर भानू प्रताप वर्मा अपने सहयोगियों के साथ पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

?इस दौरान मीडिया से बात करते वक़्त भाजपा के प्रत्याशी भानू वर्मा ने कहा कि हम जनता की हर आशाओ पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे तभी उनसे पूछा गया कि पिछली सरकार के दौरान आपके द्वारा लिया गया ग्राम हरदोई गूजर आदर्श ग्राम क्यो नही बन पाया तो
इस पर उन्होंने गोलमाल जवाब देते हुए मीडिया से कन्नी काट ली

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।?-9935930825