उरई(जालौन)चौथे चरण के चुनाव के चलते अब नामाँकन प्रक्रिया अब शुरू हो गयी है जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय सीट के लिये चौथे चरण में नामांकन होना है।और इसके लिये सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर रखे है।
गुरुवार को इस सीट पर पहला नामांकन दाखिल हुआ। जिसके चलते सबसे पहले महागठबंधन के प्रत्यशी ने ये पारी शुरू कर दी और सबसे पहले अजय सिंह पंकज ने अपना शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ गाजेबाजे के पर्चा दाखिल किया गया पंकज ने सपा बसपा और आरएलड़ी के समर्थकों के सामूहिक कार्यकर्ताओ ने जोशऐ-खरोश के साथ जुलूस निकाला ।ये जुलूस शहर के सभी चौराहे से होते हुए जिला परिषद पर जाकर थमा।और फिर पंकज अपने पांच समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार उर्फ पंकज सिंह ने अपने ज़ोनल कार्डिनेटर लालाराम और तीन अन्य प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.मन्नान अख्तर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
चूँकि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया को कवरेज करने से रोक दिया गया।इसलिए मीडिया पर्चा दाखिल करते वक्त अन्दर का कवरेज नही कर पाई नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद महागठबंधन से बसपा प्रत्याशी अजय कुमार उर्फ पंकज से जब मीडिया ने सवाल पूंछे तो वह डरे सहमें नजर आये उनसे उनके एक आडियो वायरल होने के बारे में पूंछा गया था जिसे वह विरोधीयो की चाल बता रहे थे।
खास बात ये भी थी कि जुलूस में सपा बसपा कार्यकर्ताओ व युवाओं ने अजय सिंह पंकज ज़िन्दाबाद के नारे लगाए तो दूसरी ओर योगी मोदी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए ।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर