इटावा- लखनऊ जाते समय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव से किनारा करने के दिए संकेत।
मुलायम ने कहा कि मैं क्यो चिंता करू की कौन शिवपाल की रैली में जाता है कौन नही रैलियां तो होती रहती है,अगर किसीको बधाई देनी है तो मुझे दे मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूँ।