झाँसी: जेसीआई झांसी गूंज के तत्वाधान में जेसी स्वालेहां खान की अध्यक्षता में ‘वाहन रैली का आयोजन किया गया जो बीकेडी चौराहा से शुरू होकर इलाइट चौराहा पर होती हुई झोकन बाग पर संपन्न की गई !इसके अतिरिक्त संस्था के सभी सदस्यों ने सभी स्थानों और चौराहों पर राहगीरों और नगर वासियों को मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई साथ मतदान करने की शपथ भी ली, रैली का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों तक यह संदेश पहुंचाना कि मतदान हमारा अधिकार है जिस के उपयोग से हम सही प्रतिनिधि को चुनकर अपनी लोकतंत्र की उस शक्ति का प्रयोग करते हैं जो संविधान ने हमें दी है मतदान लोकतंत्र की वह ताकत है जो विकास में सबसे महत्वपूर्ण है !
संस्था का मानना है कि हर व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि जब हम मतदान के द्वारा सही प्रतिनिधि को चुनते हैं तो हम अपने देश और नगर के विकास में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हैं! देश के भविष्य के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाए वोट करें इससे जनता की सोच और प्रतिक्रिया का पता चलता है, अपना एक वोट से देश का लोकतंत्र और भी मजबूत हो सकता है हमें सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और किसी प्रकार के लालच में नहीं आना चाहिए!
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष -चार्टर अध्यक्ष जेसी रेखा राठौड़ मंडल उपाध्यक्ष जेसी योगिता अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष जेसी दिव्या अग्रवाल मंडल सचिव जेसी ममता दासानी जेसी पूजा अग्रवाल नेहा तिवारी जैसी नेहा अग्रवाल सुनीता अग्रवाल वसुधा प्रेमानी रश्मि अग्रवाल रचना तिवारी जैसी अंजू सिंह जैसी सीमा यादव निधि खरे ऋतु जैन दीप्ति अग्रवाल मनीषा साहू रचना चड्ढा आदि मौजूद रहे अंत में आभार सचिव अंकिता वर्मा ने प्रकट किया!