उरई(जालौन)आटा पुलिस ने एक मुजरिम को लगभग सबा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जालौन स्वामी प्रसाद ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि मुखविर की सटीक जानकारी के आधार पर उरइ और आटा पुलिस ने सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम करन को अवैध रूप से सवा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है और मुकदमा अपराध संख्या 239/19 धारा 18/20 के तहत जेल भेज दिया गया है विदित हो कि गिरफ्तार सत्येन्द्र कुमार एक पेशेवर अपराधी है जो कि पिछले 8 बार अलग-अलग घटनाओं में जेल जा चुका है और गैंगस्टर के अपराध में भी जेल जा चुका है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर