उरई(जालौन) बहनोई ही निकला चोर,साले की सारी लोकेशन लेने के बाद दिया था चोरी को अंजाम। पूरा मामला जनपद जालौन के कोंच से जहां विगत 3 मार्च को अमर अग्रवाल के यहां अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए नकदी और सोना चांदी का सामान चोरी कर लिया था जिसके संदर्भ में कोंच कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर 53/19 मुकदमा अपराध संख्या में धारा 457/380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था करीब दस दिनों तक चली पुलिस विवेचना के बाद आज पुलिस अधीक्षक जालौन ने मीडिया में खुलासा करते हुए कहा कि अमर अग्रवाल के सगे बहनोई विनय अग्रवाल पुत्र सरोज अग्रवाल निवासी शिवाजी नगर झांसी ने ही अपने साले अमर अग्रवाल से पूरी लोकेशन लेने के बाद इत्मीनान से सूने पड़े घर में चोरी की बारदात को अंजाम दिया था आज मुखविर की सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने विनय अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 640 ग्राम सोने के जेवर और 883 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं और संबंधित मामले में धारा 411 की बढ़ोतरी करने के बाद विनय अग्रवाल को जेल भेज दिया है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर