उरई में भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए।बड़े आतंकी हमला में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि दी गई। वही लोगो ने पाकिस्तान का पुतला फूंका।और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वही भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान तूने जो किया है उसकी सजा अब तुझे जरूर मिलेगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दर्जन कार्यकरता मौजूद रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
?soni news? जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-?07526086812-9935930825