सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

ना भूलेंगे ना भूलने देंगे-प्रधानमंत्री मोदी

झांसी उत्तर प्रदेश भोजला मंडी मंच से प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा ना भूलेंगे ना भूलने देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लगभग 20000 करोड़ रुपए का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया* प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब झांसी भोजला उत्पादन मंडी झाँसी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा आज देश उद्देलित और दुखी है यहां पर मैं आपकी भावनाओं को भली-भांति समझ रहा हूं पुलवामा में आतंकवादियों ने जो हमला किया उससे देश भारत में आक्रोष है हमारे वीर जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा यह भरोसा झांसी की वीर भूमि वीरांगनाओं और धरती 130 करोड़ हिंदुस्तान वासियों की तरफ से यह देना चाहता हूँ हमारे सुरक्षाबलों का शौर्य उनका पराक्रम देश ने देखा है हमारे देश में कोई ऐसा नहीं है नहीं हो सकता जिसे हमारी सेना शौर्य और साहस पर रत्ती भर भी शक हो। देश को उनके साहस और शौर्य पर बहुत-बहुत भरोसा है *मेरे देशवासियों सुरक्षाबलों के लिए आगे की कार्रवाई करने के लिए.समय क्या हो …स्थान क्या हो….स्वरूप क्या हो…वह सारे फैसले करने के लिए इजाजत दे दी गई है.. पुलवामा साजिश करता है उनके किए की सजा जरूर मिलेगी हमारे पड़ोसी देश को में यह बोल रहा हूँ यह नई नीति और नई रीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा। हमारे पड़ोसी देश इस समय आर्थिक बदहाली के बुरे दौर से गुजर रहा है वह विश्व में अलग-थलग पड़ गया है उसकी हालत ऐसी कर दी गई है कि उसका अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना मुश्किल हो गया। वह कटोरा लेकर घूम रहा है आज दुनिया से आसानी से मदद भी नहीं ले पा रहा है वह भारत पर हमला करके वह सोचता है कि भारत बदहाल हो जाएगा तो वह भली-भांति समझ ले। आपने जो रास्ता अपनाया है उससे आपको अपनी बर्बादी देखनी होगी

झांसी से सोनी न्यूज के लिए रवि साहू की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :

नशा उन्मूलन व जनसंख्या नियंत्रण गोष्टि में डॉ सूर्य कुमार शुक्ला(पूर्व पुलिस माहानिदेशक) ने दिलाई सपथ

Ajay Swarnkar

सीएम योगी से मिलने पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार

Ajay Swarnkar

शिवसैनिकों करेगी आगामी 30 नवम्बर को राजभवन घेराव व धरना प्रदर्शन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.