(जालौन)।माधौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अरबिन्द चतुर्वेदी ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण।जिसमे मुख्य रूप से निरीक्षण कर माल खजाना व विशेष रूप से हो रहे आपराधिक मामलों को कड़ी गहनता से देखते हुऐ माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह को कड़ी सर्तकता व गहनता से लेने की बात की साथ आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों मे पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जायेगी कुछ क्षेत्रों मे बनायी जा रही अवैध शराब एक कानूनन अपराध है जिसमे अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन पर आई पी सी की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत होगा। इस मौके पर कोतवाल रामसाय सिंह एस आई प्रमोद कुमार यादव शरद यादव जितेंद्र यादव बंगरा चौकी इंचार्ज बृजेश यादव सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-?07526086812-9935930825