लखनऊ से बड़ी खबर प्रियंका वाड्रा की एक झलक देखने को रोड शो में उमड़ी लखनऊ की भीड़ लकी बस पर राहुल और अभिनेता राजबब्बर सहित दर्जन भर बड़े नेता रहे प्रियंका वाड्रा के साथ कांग्रेस के नए महासचिव प्रियंका वाड्रा के सहारे राहुल करने चले 2019 के चुनाव की नईया पार 2019 के चुनाव का भार अब वुमेन वाड्रा पर रोड शो के दौरान राहुल ने लगवाये चौकीदार चोर है के नारे राफेल जैसे मुद्दों पर राहुल ने मोदी को जम कर कोसा आज का दिन कांग्रेसियों कार्यकर्ताओ के लिये रहा ऊर्जा भरा दिन लगे प्रियंका और राहुल जिन्दाबाद के नारे
राजधानी लखनऊ से सोनी न्यूज़ के लिए देवेन्द्र प्रताप सिंह