उरई(जालौन)उरई मे सैदनगर स्थित माँ रक्तदन्तिका मंदिर के प्रांगण में संस्कार ग्रामोत्थान संस्था के सौजन्य से जरूरतमंद महिला,पुरुषों को कम्बल वितरण किया गया,इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवम संस्था अध्यक्ष डॉ रवि शाक्या द्वारा माँ के दर्शन कर जयराम राजपूत एवम दिनेश राजपूत, जय गुरुदेव ऑटो मोबाइल्स के सौजन्य से खिचड़ी प्रसाद वितरण की शुरुआत की गई, ततपश्चात सैदनगर, करथरा एवम बरसार के चिन्हित जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया, इस अवसर पर स्थानीय रामलीला कमेटी के अलावा संस्था अध्यक्ष डॉ शाक्या सहित सचिव मनीष, सदस्य पार्थ, कृपालु सहित जाकिर अली, उमाशंकर इत्यादि सैकड़ों लाभार्थी एवम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।