उरई(जालौन)।उरई में संस्कार ग्रामोत्थान संस्था के सौजन्य से रेलवे परिसर उरई में मकर संक्रांति के त्योहार के उपलक्ष्य में 11 बजे सेखिचड़ी प्रसाद एवम तिल गुड़ का वितरण किया गया। इसके पूर्व ए डी आर के यूoपी संयोजक एवम वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्द चित्रकार रोहित विनायक को नटराज समान, शॉल श्रीफल देकर संस्था अध्यक्ष एवम मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सायं 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में जरूरतमंद महिला,पुरुषों,बच्चों को वस्त्र,जूते,चप्पल एवम कम्बल वितरण भी किये जायें। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉ रवि शाक्या के अलावा उपाध्यक्ष कृपाराम वर्मा,सचिव मनीष,कोषाध्यक्ष अंशु, प्रोजेक्ट मैनेजर अमित, सदस्य दीपक ठाकुर,पार्थ शाक्या,भगवानदास के अलावा स्टेशन प्रबंधक ए पी वर्मा,एस बी विश्वकर्मा, रामकिशन,कमलपरमोले,अनिल,इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन