रात को दो युवक में हुआ विवाद पुलिस ने दिखाई तेज
गोण्डा के ग्राम दमकी में रात को दो युवक में विवाद हुआ दोनों में जम कर बहस हुई और तभी मौके पर 100 नम्बर की पुलिस की गाड़ी पहुंच गई और दोनों पक्षो को समझा कर विवाद को सुलझा कर शान्त किया
ये मामला ग्राम दमकी मौजा प्रसाहना पोस्ट दुर्जन पुर पचुमी जिला गौडा का था जिसे पुलिस ने अपनी सूझ बूझ से मामले को शान्त किया
सोनी न्यूज़ से वीरेन्द्र कुमार गौतम के साथ जितेंद्र कुमार