उरई(जालौन)।उरई में कई राजनैतिक पार्टियो ने जैसे-कॉग्रेस, सपा,व अन्य पार्टियों ने बढ़ती महंगाई व बढ़ते डीजल,पेट्रोल के दामो को कम कराने को लेकर भारत बन्द बुलाया।और शहर की दुकानें बंद कराई।वही जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।जिसमे प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का गेट बंद कर दिया।और प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच नौक-छोक हो गयी।प्रशासन भड़क गया।व पुलिस प्रशासन हरकत में आया।इसी को देखते हुए पुलिस ने करीब एक दर्जन सपा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें- सिदार्थ यादव, हिमांशु ठाकुर,दिनेश जैसारी,आशिव सुनील,रामवीर,शैलेन्द्र,कपिल सागर,अमित,शादाब,अरशद सहित दर्जन भर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह