कदौरा(जालौन)8 सितम्बर को कदौरा क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ बाप को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतार दिया सरेआम घटना को देख गांव में सनसनी फ़ैल गयी।बाद में प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी वही हत्यारा मौके से फ़रार हो गया ।
आपको बताते चले कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम बड़ागांव निवासी किसान रामलाल व उसकी पत्नी कुसमा जानवर चराकर देर शाम अपने गांव की तरफ घर को आ रहे थे तभी किसान के जानवर वाड़े से 100 कदम पहले ही सड़क पर उनके कलयुगी सरफिरे बेटे ने दांव लगाकर माँ बाप के ऊपर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार करते हुए दोनों को मौत के घाट उतार दिया सड़क पर दोनों की लाशे पड़ी होने की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो प्रधान रूप सिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए व् पुलिस को सूचना दी गयी वही मामले में ग्रामीणों से हुई पूँछ तांछ में मालूम चला कि मृतक किसान के 5 बेटे थे जिसमे बड़े बेटे मान सिंह की मौत पहले हो चुकी है जिसकी बेवा पत्नी की शादी उसके दुसरे सरफिरे बेटे पुई उर्फ़ जनक सिंह से करा दी गयी जो कि झक्की व् नशेड़ी होने के कारण आये दिन घर में पत्नी से विवाद करता रहता था घटना की सुबह भी उक्त जनक द्वारा अपनी पत्नी से विवाद किया जिससे उसके मृतक माँ बाप ने समझा बुझा कर खेत चले गए उस बात को दिमाग में रखते हुए जनक सिंह ने माँ बाप का देर शाम खेत से लौटते वक्त मौत के घाट उतार दिया ग्रामीण बताते है कि उक्त जनक नशे के कारण सनकी था वही माँ बाप की मौत से उसके अन्य तीन बेटे छंगा,बबलू,मलखान आदि आहत हो गए जिसमे हत्यारा युवक जनक मौके से फ़रार हो गया घटना की जानकारी प्रधान रूप सिंह द्वारा दी गयी।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह