झांसी-SSP के निर्देश बड़ा गांव थाने में मोटर साइकिल चोरी का हुआ खुलासा !

झांसी-एसएसपी झांसी sp सिटी झांसी के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी महोदय सदर झांसी के नेतृत्व में थाना बड़ा गांव so प्रवीण कुमार यादव में हमराह पुलिस बल के द्वारान गस्त व रोक थाम जुर्म जरायम शांति व्यवस्था में बड़ा गांव से ग्राम भूपनगर जाने बाले रास्ते मे चावला FX प्लांट के पास से दो बदमाश मिट्ठू उर्फ राजा कुशवाहा पुत्र प्रागीलाल उम्र 24 वर्ष निवासी तारपाठा कस्वा बड़ा गांव व राहुल साहू पुत्र रामदयाल साहू उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला बजरिया कस्बा थाना चिरगाँव जनपद झांसी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक एक देसी तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 वोर जिंदा व थाना बड़ा गांव क्षेत्र में दिनांक 16/5/2018 व दिनांक 5/8/2018 को सरकारी ठेका शराब की दुकान से चोरी की गई वियर में से 3 अदद भरी व 6 खाली व वियर को बेच कर बचे हुए ₹280 व एक एक मोटरसाइकिल चोरी की पूछताछ के दौरान बताया गया कि साहब हम लोग मोटरसाइकिल चोरी करके शवदाह गृह पहाड़िया मौजा गोरामछिया मे रख देते है जिनकी नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं शवदाह गृह पहाड़िया गोरामछिया से अभियुक्त गड़ो की निशादेही पर और 5 चोरी की मोटरसाइकिल अलग अलग कम्पनी की वरामद की गई चोरी की मोटरसाइकिल क्षेत्र थाना बड़ा गांव क्षेत्र चिरगाँव झांसी देहात व शहर व जिला दतिया से चोरी करते है तथा पूर्व में की गई चोरियो का माल वरामद किया गया !

गिरफ्तार माल बरामद करने वाली टीम ने शामिल SO प्रवीण कुमार यादव थाना बड़ागांव झांसी उप निरीक्षक आलोक कुमार थाना बड़ागांव उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह थाना चिरगांव कांस्टेबल संतोष कुमार थाना बड़ागांव कांस्टेबल पवन कुमार थाना बड़ागांव कांस्टेबल सतीश बाबू थाना चिरगांव थाना चिरगांव कांस्टेबल चालक बलवीर सिंह थाना बड़ागांव झांसी !

रिपोर्ट – सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा की रिपोर्ट झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.