झांसी : बरुआसागर 28 जून को नगर के बसस्टैन्ड़ के नजदीक परान के मैदान में गुरूवार की दोपहर एक बिजली के खम्मे में दोड़ रहे करेंन्ट की चपेट में आ जाने से दो भैसों की मौके पर ही मौत हो गयी जानकारी के अनुसार आज बसस्टैन्ड़ के पास मंसलमाता मंदिर परान के मैदान में चारे की तलाश में घूम रही दो भैसे अचानक मैदान में लगे विधुत पोल में आ रहे पोल से रगड़ बैठी। विधुत पोल में दौड़ रहे करेंन्ट से मौके पर ही दौनों भैसे मौत के मुंह में समा गयी ! मृतक भैसें मुहल्ला मिलान निवासी पीताराम यादव एवं नीरज यादव पलया आदि की बतायी जाती है !
रिपोर्ट – झांसी से SONI NEWS के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा