इच्छुक व्यक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित हैं जल्द करें सीटें सीमित है।

 

जालौन।इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) खंड विकास परिसर जालौन में 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का 30 दिन का “मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण” कार्यक्रम दिनांक 12. 8.2024 दिन सोमवार से आयोजित करने जा रहा है।
वही स्वंय प्रकाश शुक्ला(फैकल्टी) द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण में सम्पूर्ण जिले के लिए 35 सीट निर्धारित है।
अतएव स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
जल्द करें सीटें सीमित है आवेदन हेतु आधार कार्ड,राशन कार्ड, चार फोटो बैंक पासबुक, 10th marksheet की फोटो कॉपी लेकर संस्थान के समय प्रातः 9:30 से सायं 6:00 बजे तक संस्थान में आकर आवेदन कर देंlअधिक जानकारी के लिए कृपया निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क है जिसमें चाय,नाश्ता,भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण सामग्री नि:शुल्क दी जाती हैl

अधिक जानकारी के लिए आप इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मो०-6393696783, 8545082206, 6393442470

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।