मऊरानीपुर से सितौरा के बीच बर्र्परिया के नजदीक करारा से अपनी मोटरसाइकिल Passion Pro से चलकर अपने जीजा के यहां सितौरा जा रहा था कि सितौरा पहुचने के 2 किलोमीटर पहले सितौरा घाट से बालू भरने जा रहे ट्रक नम्बर up78dt3812के पीछे चल रहा युवक मनोज कुमार पुत्र देता निवासी ग्राम करारा उम्र 18 वर्ष सामने की दिशा से बालू से भरा ट्रक को साइड देने के चक्कर में उक्त ट्रक चालाक ने ट्रक को रोक लिया ट्रक के पीछे चले गए युवक ने भी अपनी मोटरसाइकिल को कुछ दूरी पर रोक लिया अचानक ट्रक चालक ने ट्रक मैं बैक गैर डाल दिया अचानक ट्रक बैक होते ही युवक ट्रक की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
रिपोर्ट- मऊरानीपुर झांसी से Soni news के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा