उरई(जालौन)-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिलाधिकारी के द्वारा राजपाल उ 0प्र0 लखनऊ के लिए ज्ञापन सौपा।
राज्यपाल महोदय से माँग की केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई की मार से बेहाल जनता की जन समस्याओं की ओर आकर्षित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को दबाव डालकर निम्न माँगे पूर्ण की जाए।
प्रमुख मांगे- किसानों को उनकी उपज की लागत से ढाई गुना मूल्य अधिक दिलाया जाए।
किसानों के गेहूं के क्रय केंद्रों पर कमीशन खोरी बंद कर उनका गेहूं खरीद कर अविलंब भुगतान किया जाए।
डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में की गई मूल्य वृद्धि को वापस किया जाए।
किसानों को अन्ना जानवरों से अभिलंब राहत दिलाई जाए।
जिले की ध्वस्त पड़ी सड़कों एवं पुलियों का अविलम्ब निर्माण कराकर यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए।
कालपी में अधूरे पड़े फोर लेन का निर्माण ना होने से आए दिन लगने वाले जाम से जनता को अविलंब राहत दिलाई जाए।
जिले में कस्बों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथों एव पटरियों पर बैठे गरीब लोगों की रोजी रोटी से खिलवाड़ बंद कर वास्तविक रूप से जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये हुए हैं उन्हें हटाया जाए।
जिले की पेयजल समस्या का निदान कर जिले के सूखे पड़े तालाब को अविलंब भरवाया जाए।
जिले में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर जनता को राहत दिलाई जाए।
ज्ञापन देते समय- देवेश चौरसिया, प्रभु दयाल पाल, राजेंद्र सिंह ,गीता चौधरी ,विनायक पाठक, आदि लोग शामिल रहे
अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई