उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज दिनांक :-04/07/2024 दिन ब्रास्पतिवार को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौपा गया !जिसके बाद नारे बाज़ी कर प्रदर्शन किया गया !

कि माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी ने संसद में भाजपा के नक़ली हिंदुत्व और NEET-UG 2024 में हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर कर देश के सामने रखा !जिसके बाद भाजपा के गुंडों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के पुश्तैनी मकान के सामने हमारे नेता की फोटो जलाने का प्रयास पुलिस के संरक्षण में किया जा रहा है ।भाजपा सरकार की गुंडागर्दी का जवाब हम कांग्रेस के लोग सत्य और अहिंसा से दे रहे है और जनता के बीच जाकर लगातार अपनी बात को रख रहे है और जनता का विश्वास हासिल कर रहे है !
कार्यक्रम में उपस्थित:- धीरेंद्र शुक्ला (ज़िलाध्यक्ष )ज़िला कांग्रेस कमेटी जालौन ,श्री अरविंद सिंह सेंगर ,श्री मज़हर खाँ,श्री लालू शेख,श्री राजेश प्रजापति,श्री मो॰ फ़ैज़ानुल हक़ ,श्री कमल दोहरे ,श्री सीताराम वर्मा ,श्रीमती शकुंतला पटेल ज़िलाध्यक्ष महिला कांग्रेस जालौन ,श्री शशि चौहान पूर्व महिला अध्यक्ष ,श्रीमती ज़ाहिदा बेगम (अध्यक्ष नगर महिला क़दौरा ),श्री रागवेंद्र तिवारी अध्यक्ष नगर कांग्रेस कोंच ,श्री अमित पांडेय ,श्री आला बख्श मंसूरी ,श्री मनमोहन सिंह जाटव,श्री सुरेश दीक्षित ,श्री कुवर सिंह कुशवाहा,श्री रामहेट जाटव , श्री ख़्वाजा बख्श मंसूरी ,बाबू खां मंसूरी ,श्री शेर सिंह दोहरे ,श्री अशोक सक्सेना,श्री अरविंद यादव ,श्री क़ासिम मंसूरी कोंच ,श्री रेहबर ,श्री शुवेंद्र पटेल अंडा,श्री मुख़्तार अहमद,श्री लल्लू राम जाटव ,श्री वसीम राईन क़दौरा ,श्री राजा भैया दोहरे जालौन ,श्रीमती सुमन चौधरी ,श्रीमती नीता सिंह परिहार ,श्रीमती सनोत्षी ,श्रीमती पार्वती ,श्रीमती रेखा देवी ,श्रीमती आराधना गोस्वामी,श्री राशिद हुसैन, श्री सुनील कुमार ,श्री आकाश कुमार ,श्री राजकुमार सिंह सिसोदिया,श्री कृष्ण कुमार ,श्री दीपक आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे !!