झाँसी-ग्राम निमौनी थाना उल्दन के निवासी सुंदरलाल को पूरे परिवार सहित खनन माफिया जान से मारने की दे रहे हैं धमकी मारपीट के कट्टा अड़ाकर कुछ पत्रकारों के साथ उनका फर्जी वीडियो वायरल भी हुआ जिसने उनसे बुलवाया गया की पुलिस से मिलकर उन्होंने फर्जी FIR दर्ज कराई जिसमें आज वह अपनी जान बचाकर झांसी आए डीआईजी को एक ज्ञापन देकर अपनी बेगुनाही साबित करने जिसमें सुंदरलाल रहे नाकामयाब उनका कहना है कि अगर उनको इंसाफ नहीं मिलता है तो वह खुद को तेल डालकर आग लगा लेंगे !
रिपोर्ट – झांसी से SONI NEWS के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा