कानपुर देहात-कई विभागों के अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने लगाई फटकार

यूपी के सहकारिता मंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कानपुर देहात दौरे पर रहे.दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की. बैठक में अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, गरौठा सांसद भानु प्रताप वर्मा के साथ विधायक और विधान परिषद सदस्यों के साथ जिले के समस्त विभागो के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिले के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने के साथ धनराशि पास की गई. साथ ही पूर्व में पास विकास कार्यो के लिए धनराशि की समीक्षा की गई जिसमें कई विभागों के अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने फटकार लगाई……

वहीं प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं में आरएसएस की नीति हैं वे उसकी संस्कृति के हिसाब से कार्य करते है. पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने आरएसएस की विचारधारा पर चलकर बिना किसी बहानेबाजी के सरकारी बंगला खाली कर दिया. टोटी के विवाद पर प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला कहा कि आरोप में बीजेपी सरकार पर लगा रहे है वे मीडिया दिखा रही हैं……वहीं भ्रष्ट्राचार के मामले में प्रभारी मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही……

वहीं कानपुर देहात में व्याप्त पेयजल समस्या और प्रशासन की विफलता पर सरकार और प्रशासन का बचाव करते हुए प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जल्द ही निराकरण कराने का दावा किया साथ ही सरकारी नल लगवाने के नाम पर हो रही वसूली पर जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही…….

वहीं कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में पूर्व पुलिस अधीक्षक रतनकान्त पाण्डेय को दोषी मानते हुए डीजीपी द्वारा नोटिस दिये जाने के मामले में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है….. दोषियों को बख्सा नहीं जायेगा……. कड़ी कार्यवाही की जायेगी

बाईट – मुकुट बिहारी वर्मा प्रभारी मंत्री —
SONI NEWS  के लिए कानपूर देहात से मनोज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.