उरई(जालौन)।संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती पर पूरे जनपद में जगह-जगह कार्यक्रम हुए।
इसी क्रम में जनपद जालौन ग्राम गायर के जूनियर हाईस्कूल परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती बड़े ही हर्षउल्लास की साथ मनाई गई।
उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
बाबा साहेब की जयंती पर नवयुवकों में अलग ही जोश देखने को मिला बाबा साहेब के गानों पर सभी थिरकते हुए नजर आए।
राजू ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर जी ने संपूर्ण जीवन शोषित वंचित समाज के लिए न्यौछावर कर दिया।
संविधान निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिसमें उन्होंने महिलाओं दलित शोषित वर्ग को पूर्ण अधिकार दिलाया।
हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए तथा उनके पदचिन्हों पर ही चलना चाहिए।
तभी विकास संभव होगा।
हम सभी को उनकी अपेक्षा के अनुरूप की कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर-राजू चौधरी,उमाशंकर,लाखन चौधरी,सन्तोष मास्टर,जोर सिंह,नथूराम,गुड्डू, केशव भारती,ब्रजमोहन,अरविंद, मलखान चौधरी,अनुज,आमिर, दीपू,नरेन्द्र, सुरेन्द्र धीरसिंह,रामप्रकाश,समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।