उरई (जालौन)आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मिली जमानत।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आप सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी गई है।
जस्टिस संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मंगलवार को छह महीने से जेल में बंद संजय सिंह को जमानत देने का आदेश दिया।सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अगर आप नेता को मामले में जमानत दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।
वही सांसद संजय सिंह की जमानत को लेकर जनपद जालौन में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय चौरसिया ने कार्यकर्ताओं को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया।