उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम नंबर 05162-250288 एवं टोल फ्री नंबर 1950 है, जो उक्त दूरभाष नंबर पर पोर्ट है, जिस पर निर्वाचन संबंधित शिकायतों एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान व शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगा, इसके लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी व कर्मचारियों की चार चरणों मे तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पर शिकायत प्राप्त होने के पश्चात रजिस्टर में अंकित कर संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्यों को भली भांति निर्वहन करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडे, सहायक प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु आरती साहू आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।